Hindi

आखिर अक्षय ने क्यों कहा! मैं बॉलीवुड के तीनो Khan पर भारी पड़ने वाला हूँ

एक्शन हीरो यानी असली एक्शन – अगर बात की जाए तीनो खान के एक्शन की तो वो खुद बहुत कम एक्शन करते हैं. वहीँ अक्षय कुमार आज भी अपने एक्शन खुद करते हैं.

फिटनेश के मामले में सबसे आगे – अगर फिटनेस की बात की जाये तो अक्षय आज भी बहुत फिट हैं और यही वजह है की वो बॉलीवुड में बहुत समय तक टिके रहने वाले हैं. अक्षय की यह टिप्पणी फिटनेस को लेकर ही थी की वो खानों से ज्यादा चलने वाले हैं.

सलमान के मुकाबले अक्षय – अक्षय कुमार की हिट फिल्मों की बात की जाए तो बहुत है पर उन्होंने अभी तक सलमान को टक्कर नहीं दी हैं. पर बहुत जल्द वो वक्त आने वाला है जब अक्षय सलमान को टक्कर देंगे.

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button