Hindi

शाहिद के बाद अब अक्षय कुमार और करीना कपूर देने वाले हैं ‘Good News’

खिलाड़ी अक्षय कुमार कल 9 सितंबर को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे उनसे जुड़ी इस खास खबर की. लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि एक्टर शाहिद कपूर 5 सितंबर की रात एक बार फिर पापा बने हैं। शाहिद की पत्नी मीरा ने इस बार बेटे को जन्म दिया है। अब बात करतें हैं अक्षय कुमार की जो बहुत जल्द ‘गुड न्यूज’ देने वाले हैं.

 

‘गुड न्यूज’ देने की रेस में एक्ट्रेस करीना कपूर भी शामिल हैं। चौंकिए मत, दरअसल, बात ये है कि करीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं और इसमें उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे.

आपको बता दन कि करीना और अक्षय की हिट जोड़ी को फिल्म में करण जौहर पेश करने जा रहे हैं। दूसरी खास बात की बात करें तो फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के असिस्टेंट डायरेक्टर राज मेहता अपनी इस पहली फिल्म के साथ डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं.

इस फिल्म में करीना और अक्षय एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म अजनबी 2001, एतराज 2004, कम्बख्त इश्क 2010 और गब्बर इज बैक 2015 में देखी जा चुकी है.

और ख़ास बात ये है कि फिल्म में ‘प्यार का पंचनामा’ के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ और कायरा आडवानी भी नजर आएंगे, आखिरी खास बात ये है कि फिल्म सेरोगेसी (किराए की कोख) जैसे बड़े मुद्दे पर आधारित है

Show More

Related Articles

Back to top button