HindiNews

जब 200 साल में पहली बार बजा नेशनल एंथम, इस शख्स ने अंग्रेजों को भी मजबूर कर दिया खड़े होने पर.

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर रिलीज हो गया है, ये गोल्ड  का दूसरा टीजर है. पहला टीजर इस साल के  शुरुआत में आया था.  दुसरे टीजर का अक्षय के फैन काफी टाइम से वेट कर रहे थे.

कल इस फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है, इस टीजर में बताया गया है की 200 साल में पहली बार राष्ट गान बजा था और ये राष्ट गान तब बजा जब इंडिया में पहला ओलपिंक गोल्ड मेडल जीता था.

टीजर के शुरू में लिखा आता है ‘ये नेशनल एंथम है इसलिए खड़े हो जाएं’ तभी सामने इंग्लैंड का झंडा आता है और उनका राष्ट्रीय गान आता है. आगे लिखा आता है, ‘आप इसे देखकर कैसा महसूस कर रहे हैं, पिछले 200 सालों तक हम अंग्रेजों के राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होते आए हैं जब तक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रीय गान पर खड़े होने पर मजबूर नहीं कर दिया’

इस फिल्म में 1933 से 1948 के बीच देश में राष्ट्रीय खेल हॉकी की स्थिति को दिखाया गया है। यह कहानी पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने देश को हॉकी में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.

गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय फिल्मो में डेब्यू करने जा रही है, साथ इस फिल्म कुनाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह भी है.

Related Articles

Back to top button