राम रहीम मामला : SIT ने अक्षय कुमार से 2 घंटे में पूछे 42 सवाल !
सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कथित अपमान के मामले में अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को पंजाब पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश हुए. पेशी के लिए अक्षय बुधवार सुबह चंड़ीगढ़ पहुंच गए थे.
करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद अक्षय कुमार चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर से निकले. निकलते वक्त अक्षय कुमार ने मीडिया को चकमा दिया और हेडक्वार्टर के दूसरे गेट से निकल गए. इस दौरान अक्षय कुमार से 42 सवाल पूछे गए.बता दें कि अक्षय ने एसआईटी का नोटिस मिलने पर खुद पर लगे आरोपों को ट्वीट करके खारिज किया था.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2018
ये मामला गुरुमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा और सिखों के बीच झड़प का है. बता दें कि 2015 में गुरु ग्रन्थ साहिब के 110 पन्नों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इसके पीछे डेरा समर्थकों का हाथ बताया गया. मामला सामने आने के बाद डेरा और सिख संगठनों के लोग आमने सामने आ गए थे. पंजाब में कई दिन तक अशांति रही और हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय पर आरोप है उस दौरान उन्होंने बादल और राम रहीम के बीच मुलाकात कराई थी. हालांकि अक्षय मुलाकात कराने की बात से पहले ही इनकार कर चुके हैं.
Chief Minister @capt_amarinder Singh made it clear that his government had no role in the summoning of the Badals and actor Akshay Kumar by the Special Investigation Team (SIT) probing the 2015 sacrilege and police firing incidents….(1/3)
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) November 12, 2018
…His government’s job was to form the SIT as per the unanimous decision of the Vidhan Sabha, which it had done, and now the onus of investigation was on the SIT, said the Chief Minister…(3/3)
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) November 12, 2018
बता दें इससे पहले पंजाब सरकार ने ट्वीट कर बताया था, “पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी ने बरगाड़ी में धर्म ग्रंथ के अपमान के मामले में पूछताछ के लिए प्रकाश, सुखबीर बादल और अक्षय को समन भेजा है. प्रकाश को 16 नवंबर, सुखबीर को 19 नवंबर और अक्षय को 21 नवंबर को अमृतसर स्थित सर्किट हाउस में पेश होना पड़ेगा.”