Respect : एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के पास नहीं एक साल से कोई जॉब, अक्षय ने दिए 5 लाख
एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की मदद के लिए अक्षय कुमार आगे आए हैं. लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में एक साल से जॉबलेस होने की बात की थी. साथ ही उन्हें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. अक्षय को जब लक्ष्मी के बारे में पता चला तो उन्होंने फौरन उनके बैंक अकाउंट में पांच लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए.
लक्ष्मी दिल्ली में अपनी तीन साल की बेटी के साथ रहती हैं. कुछ साल पहले अपने लिव इन पार्टनर आलोक दीक्षित से वह अलग हो गई थीं.
अक्षय ने लक्ष्मी की मदद करने को लेकर कहा,मैंने बहुत ही छोटी सी मदद की. इसके पीछे की मंशा ये है कि लक्ष्मी जॉब सर्च कर पाएं और अपनी बेटी की परवरिश बिना किसी चिंता के कर पाएं. मैं कहना चाहता हूं कि लोग समझें कि जब व्यक्ति को जीने के लिए बेसिक चीजों की जरुरत रहती है तो मेडल,अवार्ड्स या सर्टिफिकेट काम नहीं आते. ऐसे समय में हमें उन्हें मदद करके सपोर्ट करना ही चाहिए.
मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं और यह व्यक्त नहीं कर सकती कि कैसा महसूस कर रही हूं. मेरा इंटरव्यू सामने आने के चंद घंटे भी नहीं बीते थे और मुझे 200 से ज्यादा कॉल आए. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं, मुझे एक व्यक्ति ने 10,000 की मदद की है. इसके अलावा कश्मीर से एक व्यक्ति ने 15,000 और एक पत्रकार ने 16,000 रुपए मेरे अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं। इसके अलावा मुझे कई जॉब के ऑफर्स भी मिले हैं.