क्या बलत्कारी गुरमीत राम रहीम के साथ संबंध हैं अक्षय कुमार के, SIT से समन मिलने के बाद ने दी सफाई
अक्षय कुमार एक बड़े कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. श्री गुरुग्रंथ साहिब और अन्य धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी मामले गठित जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय कुमार पर आरोप लगाया गया था कि एक्टर ने 20 सितंबर 2015 को अपने फ्लैट पर सुखबीर बादल और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच मीटिंग करवाई। इसमें श्री तख्त श्री दमदमा साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह भी शामिल हुए। उसी बैठक में डेरा प्रमुख की फिल्म को पंजाब में रिलीज करने का फैसला हुआ। लेकिन अक्षय कुमार ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया, वहीं मामले में अब उन्हें समन जारी करके तलब किया गया है.
बरगाड़ी बेअदबी और फायरिंग मामले में पंजाब की एसआईटी ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को समन भेजा हैं. जिसके चलते अक्षय की 21 नवंबर को अमृतसर में मौजूद सर्किट हाउस में हाजिर होना होगा. अक्षय के साथ इस मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी समन भेजा गया हैं. एसआईटी इन तीनों से अगले हफ्ते अलग-अलग दिन पूछताछ करेगी. इस बीच अब अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा हैं.
जिससे अक्षय ने पूरी तरह से इनकार कर दिया है. अक्षय ने सोमवार को ट्वीट कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा.
यहाँ पढ़े :
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2018
अक्षय ने बताया कि मेरी जानकारी में यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया पर मेरे बारे में कुछ अफवाहें और गलत बयान चल रहे हैं. जिसमें ये कहा गया कि मेरे गुरमीत राम रहीम नामक व्यअक्ति के साथ संबंध हैं और मैंने सुखबीर बादल के साथ बैठक कराई जो पूरी तरह से काल्पनिक है. मैं इस मामले में कुछ जानकारी रखना चाहता हूं.
मैं अपनी पूरी जिंदगी में गुरमीत राम रहीम सिंह से कभी भी और कही भी नहीं मिला. मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि गुरमीत राम रहीम कुछ समय के लिए जुहू स्थित हमारे घर के पास में रहते थे. लेकिन हम कभी एक दूसरे से नहीं मिले. मैंने कभी भी अपनी जानकारी में पंजाबी भाइयों और बहनों की भावनाओं को हर्ट करने की कोशिश नहीं की.