Hindi

केसरी में अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर लिखा गया- सिंह इज बैक

2019 में रिलीज के लिए अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी तैयार है. निर्माताओं ने केसरी की पहली झलक जारी कर दी है. अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी केसरी की पहली झलक सामने है. फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस हैरतअंगेज लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से जंग के मैदान में मोर्चा लिया था.

 

ये इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाई में से एक है. मूवी की थीम सारागढ़ी में लड़ा गया युद्ध है, केसरी की झलक में वो नजर भी आता है. पहली झलक ज्यादा लंबा नहीं है लेकिन काफी प्रभावी है. एक बार फिर अक्षय कुमार देशभक्ति का रंग बिखेरेंगे. उनका सिख सैनिक लुक कई दिनों से चर्चा में है. सोशल मीडिया में केसरी की पहली झलक की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस अक्षय कुमार की मूवी को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

https://twitter.com/WorthlessMunda/status/1095238764396310531

 

 

एक यूजर ने लिखा- केसरी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी. ये फिल्म इंडियन सिनेमा में इतिहास रचेगी. दूसरे एक यूजर ने लिखा- बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर. किंग इज बैक. सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ी कुमार की मूवी को सॉलिड, माइंड ब्लोइंग बता रहे हैं. दर्शकों को लिए 21 मार्च का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.

https://twitter.com/Avinash99560229/status/1095240506831978496

https://twitter.com/AuropriyaMohan2/status/1095241603545890817

 

अक्षय कुमार की फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस की इस बेताबी को देख लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर होली वीकेंड में खिलाड़ी कुमार का जादू चलने वाला है. केसरी को हॉलिडे वीक का फायदा मिलेगा. अक्षय की ये मूवी साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. केसरी में सैनिक के लुक में खुद को ढालने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने सिर के बालों को तक हटवा दिया था, ताकि उन्हें पगड़ी पहनने में आसानी हो.

Show More

Related Articles

Back to top button