जानिए क्यों अक्षय कुमार 100 दुल्हनों को ने दान किए 1-1 लाख रुपए,
अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से सामाजिक चेतना से युक्त फिल्मों में नज़र आए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इन फिल्मों को प्रोपेगैंडा बताया है लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है जिन्हें समाज टैबू मानता आया है और कहीं न कहीं इन फिल्मों के बाद आमजन इन मुद्दो को लेकर सहज हो पाया है. वे सिगरेट के नुकसान, ट्रैफिक नियमों का पालन और सैनेटिरी नैपकिन के इस्तेमाल से जु़ड़े विज्ञापनों में भी नज़र आ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को 5 करोड़ दान करने का ऐलान किया था. हाल ही में अक्षय ने एक चैरिटी इवेंट में 100 दुल्हनों को 1-1 लाख रुपए देने का फैसला भी किया.
अक्षय दरअसल एक मास वेडिंग में मौजूद थे. महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में कम से कम 100 सुविधाओं से वंचित लोगों की शादियां हुई और अक्षय वहां इन लोगों को आशीर्वाद देने पहुंचे. हालांकि सिनेब्लिट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने ना केवल उन्हें आशीर्वाद दिया बल्कि आर्थिक समस्याओं से जूझते इन सभी 100 कपल को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की ताकि वे अपनी शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत बेहतर ढंग से कर सकें. अक्षय के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है.