Hindi

अक्षय कुमार नेBSF के जवानो के साथ मनायी होली, किया जवानो को सैल्यूट

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। अभिनेता की यह फिल्म आगामी 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इसी के चलते अक्षय इसकी प्रमोशन के लिए अपने फैन्स के बीच जा रहे हैं। अभिनेता ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी फिल्म की प्रमोशन करने पहुंचे थे। तो वहीं, छोटे-छोटे शोज में जाने से भी वह परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह देश के सेना के जवानों के बीच भी पहुंचे जहां उनके डांस और स्टंट की दो वीडियो बहुत वायरल हो रही है।

इसके साथ ही अक्षय ने एक लेडी ऑफिसर संग भी फाइटिंग डेमो किया। अभिनेता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो देखेंगे तो आपको अक्षय लेडी ऑफिसर संग एक मॉक फाइट करते दिख रहे है इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘बीएसएफ के जवानों से साथ मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, उनकी ट्रेनिंग, पैशन और जोश हमेशा चरम पर रहता है, हमेशा एक सीखने वाला अनुभव भी रहता है।”

https://www.instagram.com/p/BvL870eH6yA/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

इसके साथ ही अक्षय ने एक लेडी ऑफिसर संग भी फाइटिंग डेमो किया। अभिनेता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो देखेंगे तो आपको अक्षय लेडी ऑफिसर संग एक मॉक फाइट करते दिख रहे है इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘बीएसएफ के जवानों से साथ मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, उनकी ट्रेनिंग, पैशन और जोश हमेशा चरम पर रहता है, हमेशा एक सीखने वाला अनुभव भी रहता है।”

https://www.instagram.com/p/BvMMdS2gq4A/

Show More

Related Articles

Back to top button