Hindi

अमिताभ, शाहरुख, सलमान और आमिर से आगे न‍िकले अक्षय कुमार, बनाया ये नया र‍िकॉर्ड

सुपर स्टार अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर 20 मिल‍ियन यानिकि 2 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय पहले ऐसे इंडियन एक्टर बन गए हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

अक्षय को इस उपलब्धि के लिए एक इंस्टाग्राम स्मृति चिन्ह दिया गया.
अक्षय कुमार ने खुद ही सोमवार को इंस्टाग्राम द्वारा दिए गए स्मृति चिन्ह के साथ अपनी तस्वीर साझा की.


अक्षय ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इंस्टाग्राम से एक और गोल्ड मिला. बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं बॉलीवुड का पहला मेल एक्टर बन गया हूं, जिसके 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. प्यार के लिए सबको शुक्रिया.”

बॉलीवुड टॉप स्टार्स इंस्टा फॉलोवर:

सलमान खान: 17.9 मिल‍ियन

अमिताभ बच्चन: 9.8 मिल‍ियन

शाहरुख खान: 13.9 मिल‍ियन

आमिर खान: 1.2 मिल‍ियन

आपको बता दें की पिछले कुछ सालों से अक्षय की हर फिल्म लगतार अच्छा प्र्दशन कर रही है उनकी हाल ही में रिलीज हुयी फिल्म गोल्ड सुपर हिट हो गयी गयी है

Show More

Related Articles

Back to top button