Hindi

नहीं रुक रही पाइरेसी, अक्षय कुमार की ‘केसरी’ भी हुई लीक

होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 21.50 करोड़ रुपए के साथ खाता खोला. उम्मीद है कि केसरी वीकेंड तक 100 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी. लेकिन केसरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. निश्चित ही मेकर्स इस खबर से परेशान होंगे. दरअसल, अक्षय कुमार की केसरी तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई है.

केसरी का HD वर्जन तमिलरॉकर्स पर लीक कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही केसरी को पाइरेसी की वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है. दुनियाभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई केसरी को पहले दिन टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग मिली. लेकिन अब सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड मूवी के ऑनलाइन लीक होने से थियेटर में जाने वाले दर्शकों की संख्या में कमी आ सकती है.

पाइरेसी की ये समस्या पर फिल्म इंडस्ट्री की कोशिशों के बावजूद विराम नहीं लग पा रहा है. केसरी से पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और बदला को भी पाइरेसी का सामना करना पड़ा.

Show More

Related Articles

Back to top button