Hindi

आकाश अंबानी ने पार्टी में श्लोका को किया लिपलॉक, शरमाई हुई नई दुल्हन का VIDEO वायरल

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को हुई थी । इसके बाद 10 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन पार्टी रखी गई । इस पार्टी में श्लोका गोल्डन कलर की गाउन में नजर आईं । वहीं आकाश ब्लैक कलर के सूट में दिखे । ये जोड़ी साथ में बहुत प्यारी लग रही थी.

पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में आकाश अंबानी, श्लोका के साथ डांस कर रहे हैं । डांस करते-करते आकाश ने श्लोका के साथ लिपलॉक किया। इसे देख पार्टी में मौजूद मेहमान तालियां बजाते हैं । श्लोका भी शर्माई हुई सी नजर आती हैं .

https://www.instagram.com/p/Bu5EVk8lyTf/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

इस रोमांटिक पल के बाद आकाश अपने छोटे भाई अनंत और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट को चियर करते हैं । राधिका और अनंत को अक्सर साथ में देखा जाता है । राधिका अंबानी परिवार के बहुत करीब हैं । खबर आई थी कि अनंत और राधिका की सगाई हो चुकी है। लेकिन रिलायंस के प्रवक्ता ने इस बात को नकार दिया.

https://www.instagram.com/p/Bu3T3-nBwfS/

 

उन्होंने बताया कि अनंत और राधिका की सगाई अभी नहीं हुई है । सोशल मीडिया पर आकाश और श्लोका के किस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि श्लोका और आकाश की इस ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button