Hindi

स्मार्ट और टैलेंटेड है अजय देवगन की बेटी न्यासा, करेगी बॉलीवुड में धमाल

बॉलीवुड की दुनिया में आज कॉमेडी और एक सफल जोड़ी की बात की जाती है तो सबसे पहले अजय देवगन और काजोल का जिक्र होता है. अजय देवगन ने कॉमेडी और हर तरह की एक्टिंग में अपनी पहचान बनाई है. काजोल ने भी बॉलीवुड की दुनिया में एक ख़ास पहचान बनाई है. खैर आज कल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा का जिक्र बहुत ज्यादा हो रहा है. न्यासा अपने पिता और माँ की तरह बहुत ही ज्यादा स्मार्ट और टैलेंटेड है.

न्यासा देवगन – न्यासा देवगन की उम्र महज 14 साल है. पर वो अपनी उम्र से कहीं आगे बढ़ गई है. अब इंटरनैशनल बैचलरेट कोर्स के लिए प्रतिष्ठित सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में ऐडमिशन लेने वाली हैं. आपको बता दूँ की यहाँ सोनम कपूर और अनेक बॉलीवुड हस्तियाँ यहाँ पढ़ी हुई है.

संस्कार से परिपूर्ण – न्यासा बॉलीवुड की दुनिया से बाहर है. पर उनके संस्कारो ने पुरे बॉलीवुड में उनकी चर्चा कर दी है. काजोल के साथ हमेशा न्यासा अनेक पूजा में नजर आती है.

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है – बॉलीवुड की दुनिया में हर कोई फेमस हैं. वैसे ही न्यासा भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. न्यासा हमेशा सोशल साइट्स पर एक्टिव रहती है.

काजोल की तरह आती है नजर – माँ-बेटी दोनों एक जैसी नजर आती है. ऐसा लगता है की न्यासा बॉलीवुड की दूसरी काजोल होगी.

न्यासा का भाई – अजय और काजोल के 6 साल का एक लड़का भी है. उसका नाम है युग देवगन. युग को न्यासा बहुत ज्यादा प्यार करती है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button