Hindi

OMG : काजोल का WhatsApp नंबर अजय देवगन ने ट्विटर पर डाल दिया !

अजय देवगन अपनी एक अजीबोगरीब हरकत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी और अभिनेत्री काजोल का WhatsApp नंबर शेयर कर दिया.

ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा कि काजोल इस वक्त देश में नहीं है, कृपया उनके व्हाट्सऐप नंबर से कॉर्डिनेट करें. इसके साथ ही उन्होंने काजोल का नंबर भी शेयर डाल दिया है.

https://twitter.com/PUNchayatiii/status/1044194161304363008

वहीं ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर करते ही अजय देवगन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा कि दिमाग केसरी हो गया लगता है.

https://twitter.com/oldschoolmonk/status/1044194909673021446

https://twitter.com/PUNchayatiii/status/1044202161335226368

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो अब बदला लेगा कि उसने 250 रुपए काजोल की फिल्म पर खर्च किए थे.

https://twitter.com/sagarpatel_20/status/1044197594719612928

https://twitter.com/AshViniBhosale2/status/1044204229110333441

एक यूजर ने काजोल का नंबर सेव करके उनके व्हाट्सएप पर मेसेज भी भेज दिया और स्क्रीनशॉट अजय देवगन के ट्वीट के कमेंट बॉक्स में शेयर किया.

बता दें हाल ही में काजोल के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर रिलीज किया था. काजोल इस फिल्म से लंबे समय बाद सिनेमा पर कम बैक करने जा रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button