Hindi

काजोल को लेकर अजय देवगन का ट्वीट एक प्रैंक था , कुछ यूं किया खुलासा

कल अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का फोन नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनका ये स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लोग उनसे इसपर सवाल कर रहे थे तो कोई यह भी कह रहा था कि अजय का अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है.

ये ट्वीट अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया था. इसी के कुछ देर बाद अजय ने एक और ट्वीट किया है और पुराने ट्वीट पर से सस्पेंस हटाया है.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1044247352603811841

अजय ने लेटेस्ट ट्वीट कर लिखा- फिल्म सेट पर प्रैंक अब पुराना फैशन हो चुका है. तो मैंने आप लोगों के लिए इसे सोशल मीडिया पर यहां करने की कोशिश की.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1044190179467165696

अजय देवगन ने इससे पहले जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था- “काजोल देश में नहीं हैं, उनसे इस नंबर पर व्हाट्सएप करके बात कर सकते हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button