Hindi

अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मैं तंबाकू नहीं इलायची का विज्ञापन करता हूं’

एक कैंसर पीड़ित के अभिनेता अजय देवगन से तंबाकू का विज्ञापन ना करने की गुहार लगाने के करीब एक सप्ताह बाद अभिनेता ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि वह समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी चीज को बढ़ावा न देने का सचेत प्रयास करते हैं और वह तंबाकू का नहीं इलायची का विज्ञापन करते हैं।अजय ने कहा कि वह प्रशंसक के सम्पर्क में हैं और वह अपने कॉन्ट्रेक में इस बात का जिक्र करते आए हैं कि वह तंबाकू का प्रचार नहीं करेंगे.

अजय ने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा से अपने कॉन्ट्रेक में कहा है कि मैं तंबाकू का कतई प्रचार नहीं करूंगा, मुझे दिया गया विज्ञापन इलायची का है और मेरे कॉन्ट्रेक में यह कहा गया है कि इसमें कोई तंबाकू नहीं होगा, इसलिए अगर वही कंपनी दूसरी चीज भी बेच रही है तो मुझे नहीं पता की क्या करना चाहिए।’ अभिनेता ने कहा कि इससे अधिक वह सिर्फ यह कर सकते हैं कि अपनी फिल्मों में बेवजह धूम्रपान ना करें.

बता दें कि जयपुर के रहने वाले नानकराम एक कैंसर मरीज हैं। उन्होंने समाज के हित में तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने की सार्वजनिक अपील की थी। मरीज के मुताबिक वो खुद भी अजय देवगन का फैन है। नानकराम के मुताबिक वो उसी उत्पाद का इस्तेमाल करता था जिसका विज्ञापन अजय देवगन करते हैं। काफी वक्त के बाद उसे एहसास हुआ कि तंबाकू उसकी और उसके परिवार की जिंदगी को खबर कर रहा है।

पीड़ित के बेटे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘कुछ साल पहले ही मेरे पिता ने तंबाकू चबाना शुरू किया और उसी ब्रांड का प्रयोग करते थे जिसका विज्ञापन अजय देवगन करते हैं. मेरे पिता देवगन से प्रभावित थे, जांच में उन्हें कैंसर की बीमारी से पीड़ित पाया गया है, उनका मानना है कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।’

नानकराम ने अपने आसपास के क्षेत्रों में करीब एक हजार पर्चे बंटवाए हैं और चिपकवाये हैं। पर्चे में बताया गया है कि किस प्रकार तंबाकू के सेवन से वह और उनका परिवार बर्बाद हो गया। वो अब बोल नहीं सकते हैं।

Related Articles

Back to top button