Hindi

कपिल शर्मा के शो पर अजय देवगन ने दिए कृष्णा को 1 करोड़, वीडियो हुआ वायरल

कपिल शर्मा शो पर अब तक कई सेलेब्रिटी शिरकत कर चुके हैं. इस बार फिल्म टोटल धमाल के सितारे इस शो में नज़र आए. अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा ‘टोटल धमाल’ के डायरेक्टर इंद्र कुमार भी शो पर मौजूद थे. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजय देवगन कृष्णा अभिषेक की इच्छा पूरी करते हैं और उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं.

https://www.instagram.com/p/BtZ5mQoF6q4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

 

इस शो में में कृष्णा एक महिला सपना का किरदार निभाते हैं. वे हर बार इस शो पर आने वाले सेलेब्स से एक करोड़ मांगते हैं. वे इस बार टोटल धमाल की टीम को शॉल बेचते हैं और ये कहकर एक करोड़ मांगते हैं कि उनकी फिल्में सुपरहिट हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt2l_zgnOtw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

शो में ट्विस्ट तब आता है जब अजय देवगन कृष्णा की तमन्ना पूरी करते हैं और उन्हें एक करोड़ रुपये का बैग पकड़ा देते हैं हालांकि इस बैग में क्या है, ये शो देखने पर ही पता चलेगा. अजय देवगन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bt5ETxJnQNp/

 

गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में अब तक कई बॉलीवुड सितारे नज़र आ चुके हैं. इस शो की शुरुआत में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आए थे. सलमान इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं. इसके बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी पहुंचे थे.

Show More

Related Articles

Back to top button