Hindi

ऐश्वर्या ही नहीं, ये एक्टर और डायरेक्टर भी खा चुके हैं सलमान के थप्पड़

ऐश्वर्या राय और सलमान खान के ब्रेकअप को लगभग 10 साल से भी अधिक बीत चुके हैं। अभी ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन की पत्नी हैं और अभिषेक के बच्चे की मां भी। लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के चर्चे आज भी जमकर होते हैं। हालांकि सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, कभी भी उन्होंने ऐश्वर्या के साथ मारपीट नहीं की।

उन दिनों ये चर्चा आम थी कि सलमान ने ऐश्वर्या के फ्लैट के पास जाकर खूब हंगामा किया था और फिर जमकर खरी-खोटी भी सुनाई थी। बता दें कि वो ऐसा समय था जब सलमान खान नशे में धुत्त थे। सलमान चाहते थे कि ऐश्वर्या बाहर आकर उनसे मिले। सलमान के इस तरह हंगामा करने पर जब ऐश्वर्या राय बाहर आईं तो गुस्से में सलमान ने ऐश्वर्या को थप्पड़ जड़ दिया। इसी बात पर एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कभी भी मारपीट नहीं की।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ऐश्वर्या पर जरूरत से ज्यादा ही अधिकार जमाने लग गए थे। ऐश्वर्या को सलमान समझाने लगे थे कि उन्हें किस एक्टर के साथ काम करना चाहिए और किसके साथ नहीं। सलमान हमेशा ऐश्वर्या पर पैनी नजर बनाए रखते थे। इस वजह से ऐश ने सलमान से दूरी बनानी शुरू कर दी। लेकिन जब ऐश ने सलमान से दूरी बनाई तो सलमान को गुस्सा आया और वह ऐश से मिलने उनके घर पहुंच गए। सलमान खान की इस हरकत से ऐश्वर्या के पैरेंट्स बेहद खफा हुए। हालांकि सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि उस समय जो कुछ भी हुआ था ऐश्वर्या की उसमें कहीं से भी कोई गलती नहीं थी। इन दिनों के बाद ही इन दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।

इन्हें भी पड़ चुके हैं सलमान के थप्पड़ –

सुभाष घई को भी मारा थप्पड़सलमान से थप्पड़अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान कह चुके हैं कि जब “मुझे गुस्सा आता है तो मै किसी को भी मारा नहीं करता बल्कि मैन अपना खुद का ही सर दीवार पर मार लिया करता हूं। मैं कभी किसी को नहीं मार सकता।” सलमान ने कहा कि, “एक बार गुस्से में मैने सुभाष घई को थप्पड़ मारा था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुभाष घई ने मेरी गर्दन ही पकड़ ली थी। प्लेट्स मारने को उठा लिया था चमक से भी मारा था। उस समय तो मैंने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया लेकिन दूसरे दिन ही मैंने उनसे माफी भी मांग ली थी।” इस खबर के बाद सुभाष घई और सलमान खान ने फिल्म युवराज में एक साथ काम किया था।

रणबीर कपूर को भी जड़ा थप्पड़सलमान से थप्पड़ये घटना तब की है जब रणवीर ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था। रणबीर नाइट क्लब में पार्टी करने में लगे थे कि तभी वहां सलमान खान भी जा पहुंचे उन दिनों सलमान खान रणबीर कपूर को नहीं पहचानते थे। किसी बात पर झगड़ा हुआ और गुस्से में सलमान ने जड़ दिया रणबीर को थप्पड़। ऋषि कपूर को रणबीर ने ये बात बताई थी। तब ऋषि कपूर ने सलमान खान के पिता सलीम खान से इस बात की शिकायत की थी। इस बार सलमान के पिता बहुत गुस्सा हुए थे और उन्होंने सलमान को ऋषि कपूर और रणबीर कपूर से माफी मांगने के लिए कहा था।

अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान तो जाने ही जाते हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है और किसी से नाराज होते हैं तो सामने वाले को माफ़ नहीं कर पाते। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो अभिनेता विवेक ओबरॉय का है और फिर जॉन अब्राहिम। इसके बाद शाहिद कपूर का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार है।

Show More

Related Articles

Back to top button