Hindi

देवदास की पारो बनने के लिए ऐश्वर्या ने यूं दिया था लुक टेस्ट, फोटो हो रही है वायरल

ऐश्वर्या राय एक ऐसा नाम है जिसे दुनिया की सबसे सुंदर लड़की के साथ साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी माना जाता है, ऐश्वर्या ने अपने 20 सला के केरियर मे की सूपरहिट फ़िल्मे दी है. इन फ़िल्मो से एक फिल्म है देवदास जिसे ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म माना जाता है. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को हमेशा याद किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bm24KuOhXVQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

देवदास फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लूला ने इंस्टाग्राम पर ऐश की एक फोटो शेयर की है. फोटो में ऐश के हाथ में मोमबत्ती का लैंप है और वो पारो के किरदार में हैं. नीता ने कैप्शन में लिखा है- ”देवदास में पारो का रोल प्ले करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन की टेस्ट इमेज देखें.”

देवदास फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में शाहरुख खान के अभिनय की हर तरफ प्रशंसा हुई थी. साथी ही ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंक दी थी. फिल्म के लिए ऐश ने कई सारे अवॉर्ड भी जीते थे.

हाल फिलहाल की बात करें तो ऐश्वर्या की फिल्म फन्ने खां रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म में उनके अपोजिट काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर नजर आए. इसमें राजकुमार राव भी थे

Show More

Related Articles

Back to top button