Hindi

क्या प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने बताया सच

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की गोवा में पति अभिषेक बच्चन के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद अफवाहें उड़ने लगी थीं कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द मां बन सकती हैं. हालांकि ये अफवाह पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुई है. बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवक्ता ने इन सभी अफवाहों को बकवास बताया है. उन्होंने कहा कि वो दरअसल बेकार कैमरा एंगल था, उससे ज्यादा कुछ नहीं.

https://www.instagram.com/p/BsF71funDNx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

 

गौरतलब है कि ऐश और अभिषेक की मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने साल 2007 में शादी रचाने का फैसला किया था. साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में साथ काम करने वाले थे. इस फिल्म को सर्वेश मेवारा डायरेक्ट कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होनी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button