Indian Air Force का ट्वीट, ‘अब नींद कैसे आएगी उनको, थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको’
पीओके में जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह के कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच के वायुसेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया. वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हद सरहद की…
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की…. .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019
यहाँ पढ़ें पूरी कविता :-
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गई रात हमने बयां की.
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने ‘हू तू तू तू तू तू’.
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर,
कहा ‘अब बस! संभल जा तू’.
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको.
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको.
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो,
सच की एक ख़ुराक खिला आये हैं उनको.
मियाँ, तुम तुम हो, हम हम हैं,
आज सुबह बता आये हैं उनको.
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
बयाँ की है अपनी मंशा अपनी ज़रा हट के,
हो जाये मुकाबला इस बार चाहे डट के.
आज किसी ने अपनी सरहदें पार कीं,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार कीं.
विपिन ‘इलाहाबादी’