Hindi

Janmashtami Songs: इन गानों के बिना अधुरा सा है दही हांडी का ये त्यौहार

जैसे की आपको पता ही है की इंडिया में हर त्यौहार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है और बात जब जन्माअस्टमी की हो तो जन्माष्टमी का त्यौहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल ये त्यौहार 2 सितंबर यानी रविवार को मनाया जायेगा. घर हों या मंदिर, छोटे हों या बड़े हर किसी के मन में जग के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने का भाव है. कृष्ण भगवान को संगीत का प्रतीक भी कहते हैं. भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बजाने का बड़ा शौक था. वो बांसुरी बजाते थे और गांव की गोपियां मग्न हो जाती थी.

संगीत की बात चली है तो भला बॉलीवुड का जिक्र कैसे न हो. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी है जिसमें जन्माष्टमी के गीत दिखाए गए हैं. नज़र डालते हैं बॉलीवुड के उन गीतों पर जिसके साथ आप इस त्यौहार को मना सकते हैं.

बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया- अमर प्रेम

वो किसना है- किसना

https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=CQ_dCvRFmRE

 

चांदी की डाल पर सोने का मोर- हेल्लो ब्रदर

गो गो गो गोविंदा- ओ माई गॉड

मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया- हम साथ साथ हैं

राधा कैसे न जले – लगान

 

Show More

Related Articles

Back to top button