Hindi

नाना पाटेकर के बाद इस पॉपुलर कॉमेडियन पर लगा नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप, बेनकाब हुआ ट्विटर पर

नाना पाटेकर के बाद यूट्यूब के सबसे चर्चित कॉमेडी ग्रुप AIB के स्टैंडअप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर भी कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. इस बात का खुलासा ट्विटर के जरिए उस समय हुआ जब एक महिला ने उत्सव के बारे में कई राज खोले.

महिला ने ट्वीट कर बताया कि ऑस्ट्रेलिया के क्रूज पर उत्सव चक्रवर्ती ने उसके अलावा कई नाबालिक लड़कियों के साथ आपत्तिजनक और दुर्व्यवहार के करने की कोशिश की थी.

 

 

 

शेयर किए स्क्रीनशॉट में पीड़ित लड़की ने महिमा को मैसेज किया कि ‘उसके (उत्सव) बारे में मैं कुछ बताना चाहती हूं। मैंने अपने स्नैपचैट में उत्सव को एड किया था. जहां एआईबी के दूसरे लोग भी थे क्योंकि मैंने उन्हें एआईबी के वीडियोज में देखा था.कई बार मैंने नोटिस किया कि वो मेरे स्नैप्स यूज कर रहा है. यह काफी अजीब है क्योंकि मैंने मुश्किल से अपनी जिंदगी में कोई 8 पोस्ट ही किए हैं’

‘उसने मेरे सभी स्नैप देखे थे. आखिर में उसने एक दिन मुझे हाय लिखकर भेजा. जवाब में मैंने भी नॉर्मली हाय लिखा. यह एक आम बातचीत थी. जिसमें मैंने उसके वीडियो के बारे में बात की. कुछ दिन बाद मैं अपने दोस्तों के साथ थी जहां मैंने ड्रिंक की थी. उसी वक्त उत्सव ने मुझे स्नैप पर हाय लिखा. मैं नशे में थी और दोस्तों के साथ बार का एक वीडियो मैंने उसे भेज दिया। दूसरे नॉर्मल ड्रंक वीडियो की तरह हम सब नाच और गा रहे थे’

‘बस फिर क्या था, उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम बिना कपड़ों के अपनी फोटो भेज सकती हो. शायद उसे लगा कि मैंने पी रखी है इस बारे में मैं ज्यादा सोचूंगी नहीं। मैंने उसे स्नैप पर ब्लॉक कर दिया. एक साल बाद उसने मुझे व्हॉट्सएप पर मैसेज किया कि वो बैंगलोर में है और वो जानता है कि मैं भी यही हूं. वो मुझसे मिलना चाहता है। मैंने उसे यहां भी ब्लॉक कर दिया. पता नहीं उसे मेरा नंबर कहां से मिला’

महिमा ने एक 17 साल की लड़की का भी मैसेज शेयर किया. उत्सव ने उस लड़की से भी ऐसी ही डिमांड की गई थी. वहीं एक दूसरी लड़की ने लिखा कि ‘साल 2013 में मैंने ट्विटर पर उत्सव को फॉलो किया था. उसने ट्विटर पर मैसेज के जरिए अपना मोबाइल नंबर दिया. बात करते हुए मुझे ऐसा लगा कि वो मुझे थोड़ा-बहुत फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है यही नहीं उसने कई अश्लील तस्वीरें भी मुझे भेजी’

https://twitter.com/Wootsaw/status/1048045231583576069

महिमा के इस तरह ट्वीट के बाद उत्सव ने अपनी सफाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं। इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा इन चीजों में धैर्य की जरूरत है मैंने कभी कोई अश्लील तस्वीर नहीं भेजी’

https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1047799699787284480

वहीं एआईबी ने भी एक्शन लेते हुए उनके वीडियोज को हटा दिया है और कहा कि ‘वो ऐसी किसी भी तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं’

Show More

Related Articles

Back to top button