‘उरी’ की सक्सेस के बाद अब भारतीय नौसेना के पाकिस्तान पर सबसे बड़े हमले पर बनेगी ये फिल्म
हिन्दी सिनेमा के फिल्मकारों की भारतीय सेना से जुड़े किस्सों में हमेशा ही दिलचस्पी रहती है। इस साल ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। पुलवामा हमले पर भी फिल्म बनाने की तैयारियों कुछ फिल्ममेकर्स कर रहे हैं। अब बनने जा रही है भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित एक फिल्म। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भारतीय नौ सेना की एक गाथा फिल्मी परदे पर दिखाई देगी।
टी सीरीज के भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाती अय्यर चावला मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का नाम अभी “नेवी डे” ही रखा गया है। इस साल के अगस्त-सितंबर तक फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी।
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1130329653896515584
इस फिल्म के बारे में भूषण कुमार बताते हैं, ‘हमारे देश की नेवी ने इस हमले में किसी भी तरह का नुक्सान नहीं झेला था और दुश्मन देश पाकिस्तान को इस हमले में भारी नुकसान उठाना पड़ा। वीरता, रणनीति और रोमांच की यह एक अनोखी कहानी है।’
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर एड मेकर रजनीश घई करेंगे। रजनीश घई विज्ञापन फिल्मों के निर्देशन से फिल्म निर्देशन में कदम रख रहे हैं। वह खुद आर्मी बैकग्राउंड से हैं और इससे पहले भारत की एयर फोर्स की 84वीं सालगिरह पर बनी फिल्म शूट कर चुके हैं।
फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा मुंबई और दिल्ली में शूट किया जाएगा, वहीं हमले के सीन्स विदेशी लोकेशन्स पर शूट किए जाएंगे।