Hindi

शाहरुख खान के हाथ से निकली ‘सारे जहां से अच्छा’, जाने अब कौन बड़ा सुपर स्टार निभा रहा राकेश शर्मा का किरदार

पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा  की बायोपिक फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ कई दिन से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में लीड एक्टर के लिए कभी आमिर खान का नाम सामने आता है तो कभी ये बताया जाता है राकेश शर्मा की भूमिका शाहरुख खान निभाएंगे

अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में दोनों में कोई खान नजर नहीं आएगा

पहले बताया जा रहा था कि किंग खान इस साल फरवरी महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में सुशांत सिंह राजपूत  की एंट्री होने वाली है।

डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार इस फिल्म के निर्माताओं ने सुशांत को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया है। खबरें थी कि सुशांत खुद भी एक स्पेस फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ शुरू करने वाले थे, लेकिन कुछ वजहों वह प्रोजेक्ट बंद हो गया। सुशांत पिछले कई दिनों से ऐसी फिल्म की तलाश में थे।


रिपोर्ट यह भी बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत और ‘सारे जहां से अच्छा’ के निर्माताओं के बीच इस समय फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही इसके आधिकारिक ऐलान की उम्मीद की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button