Hindi

Sanju के बाद अब अपनी आत्मकथा लिखेंगे संजय दत्त, 60वें जन्मदिन पर होगी  किताब रिलीज

संजय दत्त अगले साल 29 जुलाई 2019 को अपने जन्मदिन पर हार्पर कॉलिन्स के सहयोग से अपनी आत्मकथा प्रकाशित करेंगे. संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ भी हाल ही में रिलीज हुई थी. जो की चारों और कामयाबी के झंडे गाड़  रही है.

संजय दत्त ने कितना कमाया "संजू" से ?

इस आत्मकथा में संजय की पेशेवर उपलब्धियों के अलावा उनके जीवन के उतार-चढ़ावों को भी लिया जाएगा. संजय ने एक बयान में कहा, “मैंने एक असाधारण जीवन जिया है जो उतार-चढ़ाव, सुख और दुख से भरा है. मेरे पास आपको बताने के लिए कई रोचक कहानियां हैं जो मैंने आज से पहले कभी नहीं बताईं. मैं अपनी यादें और एहसास आपसे बांटने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

उनकी कहानी मीडिया तथा अन्य लेखकों द्वारा कई बार बताई है, लेकिन यह पहली बार है जब संजय रॉकी में डेब्यू  के समय उनकी मां नरगिस दत्त को खोने के समय की स्थिति, नशे से लड़ाई, कई महिला मित्रों से अलगाव, कानून का सामना और जेल के अलावा पिता सुनील दत्त से नजदीकी, प्रसिद्धि, शरीर, बड़े पर्दे पर वापसी और पारिवारिक जीवन पर खुलकर बताएंगे.

संजय दत्त ने कितना कमाया "संजू" से ?

‘हार्पर कॉलिन्स इंडिया’ के अनुसार, पाठक किताब पढ़ने के बाद संजय की आत्मा से रूबरू होंगे. बता दें, संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 250 करोड़ रुपयों का कारोबार कर लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button