संजू’ के बाद अब इस वेब सीरिज में दिखेंगे संजय दत्त की जिंदगी के वो रंग जो फिल्म में नही दिखे !
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ बेशक रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. कोई शक नहीं कि फिल्म ने चार हफ्तों तक ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है. सिनेमाघरों में 5वें हफ्ते का सफर तय कर रही ‘संजू’ ने अब तक अपने खाते में 340.05 करोड़ रुपए जोड़ लिए हैं. इस फिल्म के इतनी बड़ी सफलता के बाद अब संजय दत्त की लाइफ पर वेब सीरिज बनने वाली है
अब इउनकी जिंदगी से जुड़ी कहानियों पर अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म ने एक वेब सीरिज बनाने की सोची जा रही है . डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया है, ‘फिल्म के जरिए लोगों को संजय दत्त की जिंदगी के बारे में पता लगा. वेब सीरीज बनाने के पीछे मंशा इसे बड़े स्तर पर दिखाने की है. जो एक्टर की जिंदगी के सबी पहलुओं को विस्तार से दिखाएगा. इसके जरिए वो बातें भी सामने आ सकेंगी जो फिल्म में नहीं दिखाई जा सकी थी’ और सबसे ज्यादा फोकस संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधो पर किया जाएगा
मुंबई अंडरवर्ल्ड हमेशा से फ़िल्मकारों का प्रिय सब्जेक्ट रहा है ख़ासकर राम गोपाल वर्मा ने अंडरवर्ल्ड की दुनिया को अपनी फ़िल्मों के ज़रिए बेहद असरदार ढंग से दिखाया है. जी हाँ रामू ही इस वेब सीरीज़ को बना रहे हैं. रामू ने इसका एलान करते हुए विस्तृत जानकारी दी है.
रामू ने कहा की इस वेब सीरीज़ में दिखाया जाएगा कि कैसे दाऊद इब्राहिम के एक छोटे अपराधी से इतना बड़ा गैंगस्टर बन जाता है कि पठान गैंग का सफाया कर देता है और इसके बाद दुबई चला जाता है. साथ ही इस बात को हाइलाइट किया जाएगा कि कैसे फ़िल्म स्टार्स को अपने साथ मिलाकर उसने डी कंपनी को एक ग्लैमरस और कॉर्पोरेट लुक दिया. और कैसे संजय दत्त इस अंडरवर्ल्ड के चक्कर में फंस जाते हैं.
अब देखने वाले बात ऑय होगी की क्या संजय दत्त रामू को इजाजत देंगे अपने कई ऐसे राज उजागर करने के लिए जो संजू फिल्म में नही दिखाया गया है.