Hindi

अक्षय कुमार भी निभाना चाहते हैं विंग कमांडर अभिनंदन का रोल

पुलवामा टेरर अटैक, एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की जोश-जुनून की कहानी को रुपहले परदे पर फिल्माने के लिए कई दिग्गज निर्माताओं ने फिल्म का नाम रजिस्टर्ड करवा लिया है। बॉलिवुड के कई कलाकार इस कहानी से जुड़ने के लिए तैयार बैठे हैं, खास तौर पर पहले फिल्म ‘राजी’ और अब ‘उरी’ की शानदार सफलता के बाद इस तरह की कहानियों को लेकर सितारों की दिलचस्पी बढ़ गई है.

अपनी फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता जॉन अब्राहम ने विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी और जोश को देखकर कहा था कि वह देश के असली हीरो हैं और ऐसे असली हीरो की कहानी को अगर परदे पर निभाने का मौका मिलेगा तो वह जरूर करेंगे। जॉन के बाद अब अक्षय कुमार ने भी कमांडर अभिनंदन के किरदार को परदे पर निभाने की इच्छा जताई है।

अक्षय कुमार पिछले कई सालों से देश प्रेम से जुड़ी कहानियों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘रुस्तम’, ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रावड़ी राठौर’, ‘हॉलिडे’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘नाम शबाना’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों में जोश से भर देने वाली भूमिकाएं निभाई हैं। ऐसे में जब अक्षय से पुलवामा टेरर अटैक और कमांडर अभिनंदन की घटना को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा, ‘वैसे अभी तक तो ऐसी कोई कहानी मेरे पास आई नहीं है, लेकिन मौका मिला तो जरूर इस कहानी से जुड़ना चाहूंगा। देखिए यह जो घटना घटी है… (पुलवामा, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन) उस पर एक कहानी, स्क्रीनप्ले बनाने में बहुत वक्त लग जाएगा, लेकिन कोई कहानी आई और मुझे सही लगा तो करेंगे, जरूर करेंगे।’

Show More

Related Articles

Back to top button