Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी: गीतकार जावेद अख्तर और समीर ने उठाए क्रेडिट पर सवाल, अब आया प्रड्यूसर का जवाब

गीतकार जावेद अख्तर ने इस बात पर ताज्जुब जाहिर किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक में गीत लिखने के लिए उन्हें पोस्टर में क्रेडिट दिया गया है जबकि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है। अब पॉप्युलर गीतकार समीर अनजान ने भी ऐसा ही दावा किया है।हालांकि इस मुद्दे पर सफाई देते हुए फिल्म के प्रड्यूसर संदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने फिल्म में जावेद अख्तर के पुराने गानों का इस्तेमाल किया है और इसीलिए उन्होंने क्रेडिट में उनका नाम दिया है.

वैसे भी कयास लागए जा रहे थे की इसमें पुराने गानों को रीमिक्स किआ होगा। इसलिए क्रेडिट में लिरिक्स राइटर का नाम दिया गया है.

बॉलिवुड में आशिकी, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी बेहद मशहूर फिल्मों के गाने लिख चुके समीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे हैरत है कि अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देख कर, मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है’

 

वहीँ जावेद अख्तर ने एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म पर हैरानी जताई थी. जावेद अख्तर ने लिखा- ‘मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है.’ जावेद का नाम भी फिल्म की क्रेडिट लाइन में उल्लेख है.

Show More

Related Articles

Back to top button