Hindi

जॉन सीना की लाइफ में नए प्यार की एंट्री, कनाडा में मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक डेट

पूरी दुनिया में पॉपुलर अमेरिकन एक्टर-रेसलर जॉन सीना और निकी बेला के ब्रेकअप ने WWE यूनिवर्स के कई फैंस को चौंकाया था. जॉन और निकी का अफेयर 6 साल तक चला था. उनकी सगाई तक हो चुकी थी. ब्रेकअप के बाद निकी बेला जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. अब खबर है कि इन दिनों जॉन सीना की जिंदगी में भी नए प्यार की एंट्री हो गई है.

https://www.instagram.com/p/BvvZ4HvnhZz/?utm_source=ig_embed

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना को मिस्ट्री गर्ल के साथ कनाडा में स्पॉट किया गया. इन दिनों जॉन Vancouver में हॉलीवुड प्रोजेक्ट ”प्लेइंग विद फायर” की शूटिंग में बिजी हैं. छुट्टी वाले दिन जॉन सीना और मिस्ट्री गर्ल 4 घंटे की रोमांटिक डेट पर गए. डिनर के बाद जॉन Vancouver की सड़कों पर मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे. दोनों की केमिस्ट्री से साफ नजर आ रहा था कि वे प्यार में हैं.

https://www.instagram.com/p/BvpA_mJHOUc/

 

हालांकि जॉन सीना की मिस्त्री गर्ल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

https://www.instagram.com/p/Bvuqgp1nJ9T/

 

बता दें कि पिछले साल ब्रेकअप की खबर को कंफर्म करते हुए जॉन-निकी ने साझा बयान जारी किया था. जिसमें लिखा था- ”ये फैसला करना बहुत मुश्किल था. अलग होने के बाद भी हम एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देंगे. कृपया जिंदगी के इस कठिन पड़ाव पर हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.”

Show More

Related Articles

Back to top button