Hindi

जाने क्यों जरीन खान ने अपने ही मैनेजर के खिलाफ कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

सलमान खान की हीरोइन कही जाने वाली अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी मैनेजर अंजलि अथ ने रुपयों के विवाद को लेकर उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। साथ ही उन्हें मारने की धमकियां भी दी हैं। इस मामले में जरीन खान ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अंजलि अथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3-4 महीने से जरीन खान और उनकी मैनेजर के बीच रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को काफी मैसेजेस भी किए, इसमें से एक मैसेज में अंजलि अथ ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद जरीन खान ने उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस स्टेशन में जरीन खान ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी मैनेजर को बहुत बार यह समझाया भी कि उनके पास फिलहाल कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है, इसलिए उन्हें रुपए वापस करने में देरी हो रही है। अच्छा प्रोजेक्ट आते ही वह उसके रुपए वापस कर देंगी। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (जिसमें शब्दों, इशारे या एक्शन से महिला का अपमान किया गया हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Show More

Related Articles

Back to top button