Hindi

‘केदारनाथ’ में सारा अली खान से इम्प्रेस हुए इम्तियाज अली, दिया अपनी फिल्म का ऑफर!

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की भले ही पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज न हुई हो, लेकिन उनके पास फिल्मों के बंपर ऑफर आ रहे हैं. ‘केदारनाथ’ के अलावा जहां एक तरफ उनके पास रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ है, तो वहीं अब खबर है कि उन्हें इम्तियाज अली ने भी एक फिल्म ऑफर की है

https://www.instagram.com/p/BpjGBA-H1-R/?taken-by=saraalikhan95

गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज़ हुए ‘केदारनाथ’ के टीज़र में सारा को काफी पसंद किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमिस्ट्री गजब ढा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केदारनाथ’ के टीज़र में इम्तियाज अली को सारा काफी पसंद आईं और उन्होंने सारा को अप्रोच किया.

इम्तियाज ने सारा के साथ अपनी फिल्म की कहानी को लेकर चर्चा की। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सारा ने इम्तियाज की फिल्म के लिए हां कर दी है। हालांकि अभी तक ऑफिशली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bph0d2ln6fJ/?taken-by=saraalikhan95

कहा तो यह भी जा रहा है कि सारा के पिता सैफ भी इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी बेटी को करियर की शुरुआत में ही इम्तियाज अली जैसे उम्दा डायरेक्टर के साथ काम करने को मिल रहा है। सैफ खुद इम्तियाज के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में काम कर चुके हैं, जो सक्सेसफुल रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button