Hindi

धमकी देकर ‘सेक्स रैकेट’ चला रही थी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसन मैक , पकड़े जाने पर निकले आंसू

अमेरिका से सीक्रेट सेक्स सोसायटी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चर्चित एक्ट्रेस एलिसन मैक ने कबूल किया कि वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर सेक्स स्लेव बनाने का काम करती थी. एक्ट्रेस पर NXIVM नाम की एक संस्था के साथ मिलकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा. ये संस्था सेल्फ हेल्प ग्रुप होने का दावा करती थी. NXIVM संस्था पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए सेमिनार और क्लास आयोजित करती थी.


प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि महिलाओं को भूखा रखा जाता था और उन्हें सेक्स के लिए तैयार किया जाता था. एलिसन को जब न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया तो वह रोने लगीं और खुद पर लगे सारे आरोप स्वीकार कर लिए.

https://www.instagram.com/p/Bf3-WP8B-AZ/

 

एलिसन मैक ने डीओएस (NXIVM संस्था में ही डीओएस नाम के शैडी ग्रुप बनाए गए थे) का हिस्सा होना भी कबूल कर लिया. उन्होंने माना कि वे महिलाओं को बंधक रखती थीं और सर्विस देने के लिए कहती थी. उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाया गया था कि महिलाओं को यह सोचने पर मजबूर किया जाता था कि अगर उन्होंने सर्विस नहीं दी तो उनका भारी नुकसान हो सकता है. एलिसन ने खुद पर लगे वसूली और जबरन काम करवाने के आरोप भी स्वीकार कर लिए.

Show More

Related Articles

Back to top button