Hindi

कंगना रनौत को ट्रोल करने वालों को परेश रावल ने कहा बेवकूफ, दिया ये करारा जवाब

कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे कोंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस हैं. वह अपने बेबाक और निडर अंदाज से जहां सबका दिल जीत जाती हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कंगना के इस अंदाज से खफा रहते हैं. बीते दिन फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के रिलीज पर काफी कोंट्रोवर्सीज झेलने वाली कंगना ने बॉलीवुड के लागों पर भी ये आरोप लगाया था कि सभी एक्टर्स उन्हें कार्नर कर रहे हैं. ये मामला अभी ठंडा हुुुआ ही था कि अब कंंगना एक बार फिर सुर्खियों  मेें आ गई हैं.

 

 

हाल ही में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के शूट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कंगना नकली घोड़े पर बैठ कर फाइटिंग सीन शूट कर रही हैं, जबकि बाकी सारे अभिनेता जो युद्ध के सीन में कंगना के साथ हैं वे असली घोड़े पर बैठकर शूटिंग कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग कंगना को ट्रोल करते हुए बोल रहे हैं कि कंगना का घोड़ा फिल्म वेलकम के ‘मजनू भाई’ की पेंटिंग से काफी प्रभावित लग रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बेहद मीन कोमेंट्स कर रहे हैं.

इस वीडियो पर ट्रोल हुईं कंगना को ट्विटर पर एक्टर्स परेश रावल और अनुपम खैर का सपोर्ट मिल गया है. कंगना का मजाक उड़ा रहे लागों के खिलाफ अनुपम खैर ने ट्वीट कर लिखा,’ देखिए कितना जहर है इनके मन में कंगना को लेके, जबकी वह सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं. बेवकूफ हैं वे लोग जो इन्हे ट्रोल कर रहे हैं. यही उनका काम है और वह सालों तक अपने इस काम के लिए जानी जाएंगी, जहां तुम लोगों को उनका नाम इस्तेमाल करने के लिए 15 मिनिट का फेम मिल गया..’

https://twitter.com/iAAkashMODI/status/1099824525082951681

यही नहीं बल्कि एक्टर परेश रावल ने भी अनुपम खैर को टैग करते हुए इस ट्रोलिंग के खिलाफ एक ट्वीट किया कि,’ इन बेवकूफ लोगों को लगता है कि हॉलीवुड के सुपरमैन और बैटमैन किसी कैमरा ट्रिक या सीजी इफेक्ट से नहीं बल्कि सच में उड़ सकते हैं..’

 

कंगना वैसे तो इन ट्रोल्स से अकेले लड़ने की हिम्मत रखती हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड के इतने दिग्गज लोगों के सपोर्ट को देख और इन ट्वीट्स को पढ़ कंगना बेशक खुश होंगी. वैसे बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और दर्शकों द्वारा भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया. कंगना अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्सट् पर काम कर रही हैं जिसमें से एक अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में वे राजकुमार रॉव के साथ नजर आएंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button