Hindi

‘मैन इन ब्लैक’ एक्टर विल स्मिथ पहुंचे मां गंगा की शरण में, पूजा करते हुए तस्वीरें आई सामने

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ इन दिनों देव नगरी हरिद्वार में हैं। उन्होंने हरिद्वार में पूजा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। विल स्मिथ भारत भ्रमण के दौरान यहां की सभ्यता, संस्कृति और जीवन शैली को देखने निकले हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv7ZpZ0BLvG/

 

विल स्मिथ ने एक नहीं कई फोटोज शेयर की हैं। जिनमें किसी में वह पूजा करते दिखाई दे रहे हैं तो किसी में पुजारी से बात करते हुए। इतना ही नहीं उन्होंने हरकी पौड़ी की फोटो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।

फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरी दादी कहती थीं, “भगवान अनुभव के माध्यम से हमें सिखाते हैं”। भारत की यात्रा और रंगों का अनुभव करते हुए। यहां के लोगों और प्राकृतिक सुंदरता ने मेरी कला और दुनिया की सच्चाईयों के लिए एक नई समझ जागृत की है।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब विल स्मिथ हरिद्वार पहुंचे हैं। पिछले साल भी वह श्राद्ध पक्ष की पितृमोक्ष अमावस्या पर हरकी पौड़ी पर विशेष गंगा पूजन और कनखल के महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक कर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की कामना कर चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button