Hindi

कपिल शर्मा ने शेयर किया अपनी शादी का कार्ड, अगले महीने इस दिन लेंगे गर्लफ्रेंड गिन्नी संग सात फेरे

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी का कार्ड सामने आ गया है। इससे पहले कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2’ का प्रोमो भी रिलीज हुआ था। इतना ही नहीं कपिल ने शादी से पहले अपनी लवस्टोरी भी शेयर की थी। बात करें शादी के कार्ड की इसमें कपिल ने खुद से जुड़े खास लोगों का अभिवादन किया और इस पार शादी की तारीख भी है…आइए देखते हैं शादी का कार्ड…

https://www.instagram.com/p/Bqrk-LMhi4N/

 

बता दें कि दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद शादी करने का अगला नंबर कॉमेडियन कपिल शर्मा का है । जी हां, कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा.

https://www.instagram.com/p/BqS0sSjhIge/

हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। कपिल ने बताया कि जब गिन्नी के घर शादी का प्रपोजल गया था तो उनके पापा ने रिजेक्ट कर दिया था । कपिल ने बताया- ‘मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर का नेशनल विनर था।’


‘2005 में जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ता था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आई थी और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी। उस वक्त गिन्नी 19 साल की और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन में मैं गिन्नी से काफी इंप्रेस हुआ।’

‘मैंने उसे ही लड़कियों के ऑडिशन लेने को कह दिया। जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वो मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे लगा कि ये सब वह मुझे रिस्पेक्ट देने के लिए कर रही है ।’ जबकि बात तो कुछ और ही थी । गिन्नी को कपिल से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.

इसी वजह से गिन्नी, कपिल के लिए खाना लेकर जाती थी । एक दोस्त ने कपिल को बताया था कि गिन्नी उन्हें लाइक करती है । तब कपिल को यकीन नहीं हुआ था । एक दिन कपिल ने खुद ही गिन्नी से पूछा – ‘क्या तुम मुझे लाइक करती हो और उसका जवाब हां था।’

Show More

Related Articles

Back to top button