Hindi

KRK ने कहा अगर – मायावती या ममता बनर्जी पीएम बनीं तो साधु बन जाऊंगा…

कमाल आर खान  लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का पूरा मजा ले रहे हैं. कमाल आर खान लगातार नेताओं पर कमेंट कर रहे हैं और उनके ट्वीट जमकर वायरल भी हो रहे हैं. कभी वे पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं तो कभी गिरिराज सिंह. यही नहीं, अब उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती  और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने निशाने पर लिया है. कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में मायावती और ममता बनर्जी के भारत के पीएम बनने को लेकर कमेंट किया है.

 

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान  का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर उन्होंने मायावती और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

 

KRK ने लिखा हैः ‘अगर मायावती जी या ममता जी भारत की प्रधानमंत्री बनती हैं, तो मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूंगा. यही नहीं मैं साधु बन जाऊंगा और तपस्या करने के लिए हमेशा के लिए हिमालय चला जाऊंगा.’ इस तरह KRK ने एक बार फिर नेताओं को लेकर दिलचस्प तंज कसा है.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर तीखे तंज कसने के लिए पहचाने जाते हैं और सभी बड़े नेताओं को अपने निशाने पर लेते रहते हैं. हालांकि वे फिल्म रिव्यू भी करते हैं और फिल्मों को लेकर बेबाक राय देते हैं. कमाल आर खान ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ में भी शिरकत कर चुके हैं और वहां भी उनका बिंदास अंदाज खूब सुर्खियों में रहा था.

Show More

Related Articles

Back to top button