अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिलीप कुमार नाक के सहारे खाना और दवा ले रहे हैं
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें अभी कुछ दिन नाक से तरल पदार्थ दिए जाएंगे क्योंकि खाना अब भी उनके चेस्ट में दिक्कत पैदा कर रहा है. वो घर पर आराम कर रहे हैं.
दिलीप कुमार को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें पहले चेस्ट इन्फेक्शन था और बाद में जांच में निमोनिया के लक्षण पाए गए. सेहत से जुड़ा अपडेट देते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि अब दिलीप साहब की हालत पहले से बेहतर है. दिलीप कुमार के टेस्ट डॉक्टर नितिन गोखले की देखरेख में किये गए थे.
इसी महीने की पांच तारीख़ को दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से भी उनके भांजे फैजल फारुकी ने ट्विट किया गया था कि साहब को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, वह असहज महसूस कर रहे थे.उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन हुआ है. दिलीप कुमार को कफ़ की भी शिकायत है और इस वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही है.