Hindi

अरमान कोहली के पास मिली 41 बोतल शराब एक साल में दूसरी बार हुए अरेस्ट, हो सकती है 3 महीने की कैद

ऐक्टर अरमान कोहली को मुंबई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 41 बोतल इम्पोर्टेड शराब रखने का आरोप है। बता दें कि कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 12 बोतल से अधिक शराब अपने पास नहीं रख सकता और यात्रा के वक्त वह अपने साथ सिर्फ दो ही बोतलें रख सकता है या ला सकता है। सीनियर एक्साइज़ अफसर ने बताया कि अरमान कोहली के पास 41 से भी ज्यादा स्कॉच की बोतलें मिली हैं, जिनमें से 35 बोतलें प्राइवेट पार्टियों में इस्तेमाल हो चुकी थीं.

बॉम्बे लिकर प्रोहिबिशन ऐक्ट (Bombay Liquor Prohibition Act) 1949 की धारा 63 (E) के हिसाब से इस जुर्म में दोषी पाए जाने पर अरमान कोहली को 3 महीने की जेल की सजा के साथ जुर्माना भी लग सकता है। कुछ वक्त पहले अरमान कोहली उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन पर अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में उनकी गर्लफ्रेंड ने शिकायत वापस ले ली थी।

अरमान के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने पिता राजकुमार कोहली की साल 1992 में आई फिल्म ‘विरोधी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों मे छोटे-छोटे रोल किए। 2002 में आई फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ ने उनके करियर की दिशा बदल दी।

Show More

Related Articles

Back to top button