Hindi

जाने एक कंपनी ने अर्जुन रामपाल पर क्यों किया केस ?

अर्जुन रामपाल के खिलाफ बचे पैसे न देने के कारण क्रिमिनल केस किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, YT एंटरटेनमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी ने अर्जुन के खिलाफ शिकायत की है.

दरअसल, अर्जुन को 12 पर्सेंट ब्‍याज के हिसाब से 1 करोड़ रुपये का पेमेंट करना था लेकिन वह यह नहीं कर पाए। रामपाल ने इस साल 9 मई को कंपनी से लोन लिया था और उन्‍होंने वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर वह इसे चुका देंगे.बाद में कंपनी को जो चेक दिया गया, वह बाउंस हो गया और फिर कंपनी ने पैसों की रिकवरी के लिए नेगोशिएबल इंस्‍ट्रुमेंट्स ऐक्‍ट के तहत अर्जुन के खिलाफ केस कर दिया.

जिस कंपनी ने अर्जुन को पैसे दिए थे, वह फिल्‍मों को भी फंडिंग करती है और उसने रामपाल को दूसरों के बजाए काफी कम रेट में लोन दिया था। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के पास अर्जुन को किए जाने वाले किसी भी अमाउंट का अधिकार तब तक है जब तक उसके बचे पैसे रिकवर नहीं हो जाते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button