जाने आमिर खान से पहले से पहले कौन बना रहा है महाभारत
आमिर खान इन दिनों फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के इस तरह निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने दर्शकों से माफी भी मांगी और कहा था कि उन्हें दुख है कि वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। आगे वो इस पर ध्यान रखेंगे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद अब आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे। आमिर के इस प्रोजेक्ट की लंबे समय से चर्चा थी। वहीं दूसरी ओर आमिर के बाद अब एक और डायरेक्टर ने कहा है कि वो भी महाभारत बनाने जा रहे हैं.
आमिर खान की फिल्म महाभारत की चर्चाओं के बीच इधर निर्देशक अभिषेक कपूर ने फिर कहा है कि वह भी महाभारत की कहानी पर्दे पर उतारना चाहते हैं। उनकी महाभारत को अमेरिकी स्टूडियो डिज्नी प्रोड्यूस कर सकता है, हालांकि इस स्टूडियो ने पिछले साल भारत से कारोबार समेट लिया है, इसलिए अभिषेक की फिल्म फिलहाल रुकी हुई है और स्टूडियो से उनकी बातचीत जारी है
अभिषेक के अनुसार वह दो कड़ियों में महाभारत बनाएंगे जिसमें पहला हिस्सा जुए में हारे पांडवों के वनवास तक होगा, जबकि दूसरा हिस्सा वनवास खत्म होने के बाद पांडवों और कौरवों के युद्ध पर केंद्रित होगा। अभिषेक ने मीडिया में बताया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और इसके दो ड्राफ्ट तैयार हो चुके हैं.
आमिर के इस प्रोजेक्ट पर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी निवेश करेंगे। मुकेश अंबानी ने एक हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में निवेश करने का फैसला लिया है, हालांकि अंबानी की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने खुलासा किया कि वो भी महाभारत बनाने की तैयारियों में जुटे हैं।