Hindi

बहन के ससुर की प्रेयर मीट पर हंसते हुए नज़र आये अभिषेक बच्चन, एक बार फिर हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर  आजकल  ट्रोल होना कोई बड़ी बात नही है और सेलिब्रिटीज अक्सर त्रोलिंग का शिकार हो ही जाते हैं. और अभिषेक बच्चन तो ट्रोलर्स के फेवरेट हैं. उन्हें किसी न किसी बात पर ट्रोल किया जाता है. कई बार जब अभिषेक ने इनका  करार जवाब भी दिया है. मगर इस बार अभिषेक तो चुप हैं पर उन्हें ट्रोल करने वाले नही.

जैसा की आपको पता ही होगा  कि हाल ही में अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हुआ था. इस दुःख की घड़ी में पूरा बच्चन परिवार डेल्ही में श्वेता नंदा के घर पर है जहाँ प्रेयर मीट पर अभिषेक बच्चन को हंसते हुए देखा गया. अभिषेक हंसते हुए बहन से बात कर रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BmL-IPGnt-d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

अब ये तो ज़हीर सी बात है कि अगर ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखि जाएगी तो लोग अभिषेक को ट्रोल करेंगे ही और हुआ भी यही.  एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक बच्चन इस दुखद घडी में बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ हंसते हुए बात करते नज़र आ रहे हैं.

 इस बात पर ट्रोलर्स ने तुरंत अभिषेक की क्लास लगाना शुरू कर दी. उनका कहना था कि अभिषेक बच्चन प्रेयर मीट के लिए पहुंचे हैं कि पार्टी मीट के लिए.

कुछ लोगों ने ये आरोप भी लगाया कि सेलिब्रिटीज अंतिम संस्कार में बस फॉर्मेलिटी के लिए जाते हैं.

आपको बता दें, बिजनेसमैन राजन नंदा ने 5 अगस्त को  निधन हो गया था, उनकी निधन की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन बुल्गारिया से फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग छोड़ कर इंडिया वापस अ गये थे. राजन नंदा के अंतिम संस्कार के दौरान अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रंधीर कपूर, करिश्मा कपूर, रिधिमा कपूर साहनी भी इस मौके पर पहुंचे.

Show More

Related Articles

Back to top button