Hindi

अभ‍िषेक बच्चन ने आखिर कार बता ही दिया कि क्यों छोड़ी थी जेपी दत्ता की ‘पलटन’

अभ‍िषेक बच्चन लंबे समय बाद अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज‍ियां से वापसी कर रहे हैं. लेकिन इसके पहले जून‍ियर बच्चन जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से वापसी करने वाले थे. हालांकि अभ‍िषेक ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ द‍िया. इस फिल्म को अभ‍िषेक ने क्यों छोड़ा इस पर भी बहुत हंगामा हुआ, लेकिन एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. पहली बार अखबार को दिए इंटरव्यू में अभ‍िषेक बच्चन ने पलटन फिल्म छोड़ने की वजह बताई.

अभिषेक बच्चन ने कहा, “ये मेरा दुर्भाग्य है जो मैं जेपी साहब के साथ काम नहीं कर सका. मैं इस फिल्म का ह‍िस्सा था लेकिन व्यक्त‍िगत कारणों की वजह से मुझे फिल्म छोड़नी पड़ी. जेपी साहब ने मुझे बॉलीवुड में लॉन्च किया. लेकिन वो स‍िर्फ मेरे मेंटर नहीं पर‍िवार के सदस्य की तरह हैं. जेपी सर 13 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. मैंने उनके साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. मेरा उनके साथ काम नहीं कर पाना बहुत दुखद है. ऐसे समय में जब मुझे उनके साथ खड़े होना था, मैं नहीं कर सका.”

अभिषेक ने कहा, “मैंने सोशल मीड‍िया पर इस बारे में जानकारी दी. मैंने जेपी साहब को सबसे पहले मैसेज करके इसकी सूचना दी थी. पलटन के बारे में जून‍ियर बच्चन ने कहा, मैंने फिल्म का प्रोमो देखा है. मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म जब भी र‍िलीज होगी पहले द‍िन देखने की कोश‍िश करूंगा”

बता दें जब डायरेक्टर जेपी दता से अभिषेक बच्चन के फिल्म को छोड़ने की वजह के बारे में पूछा गया. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वे खुद नहीं जानते अभिषेक ने ऐसा क्यों किया? तब जेपी दत्ता ने कहा, ”कृपया आप जाएं और बच्चन लोगों से पूछे और मुझे भी बताए, क्योंकि मैं भी नहीं जानता हूं ऐसा क्यों हुआ. क्या गलत हुआ जो उन्होंने आखिरी वक्त में फिल्म छोड़ी.”

याद हो कि मूवी में पहले हर्षवर्धन राणे की जगह अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था. जेपी दत्ता और अभिषेक बच्चन ने इससे पहले साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी में काम किया था. ये अभिषेक की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद दोनों ने साथ में LOC करगिल और उमराव जान में काम किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button