Hindi

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उड़ाया शाहरुख का मजाक, बोले- ‘मेरी बदौलत सुपरस्टार बने और अब…’

सिंगर अभिजीत भट्टचार्य इन दिनों अपने गानों के चलते कम और अपने बयानों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका ताजा बयान ही ले लीजिए। शाहरुख खान से उनकी दुश्मनी जगजाहिर है लेकिन लगता है अभिजीत इस दुश्मनी को भुलाना नहीं चाहते हैं। हाल ही में अभिजीत ने इंडिया टुडे से बात करते हुए शाहरुख खान का मजाक उड़ाया है.

अभिजीत ने कहा, ‘मैंने अपनी आवाज से सुपरस्टार बनाए हैं। जब तक मैं शाहरुख खान के लिए गाता था तो वो रॉकस्टार थे लेकिन जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया वो अब लुंगी डांस पर आ गए हैं। उन्होंने कहा, शाहरुख के लिए ना गाने की छोटी सी वजह है। ‘मैं हूं ना’ में उन्होंने स्पॉटबॉय से लेकर सभी को क्रेडिट दिया लेकिन सिंगर को सम्मान नहीं दिया। ओम शांति ओम के साथ भी यही बात हुई। धुम ताना गाने में मेरी आवाज थी लेकिन यह कहीं भी नहीं दिखाया गया। इससे मेरे आत्म-सम्मान चोट लगी थी.

इतना ही नहीं अभिजीत भट्टाचार्य ने ये भी कहा कि आजकल के गायकों की आवाज से ज्यादा उनकी खांसी सुरीली है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी खांसी को ऑटो ट्यून में डाल दिया जाए तो पता चलेगा कि आजकल के कई सिंगर इससे भी खराब गाते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button