Hindi

अंधाधुन चीन बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान की फिल्म का कमाल, एक हफ्ते में कमाए 150 करोड़

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने एक हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा, “अंधाधुन ने 150 करोड़ का आंकड़ा चीन में पार कर लिया है. दूसरे हफ्ते की बहुत जोश के साथ शुरुआत की है.” बता दें कि अंधाधुन की चीन की कमाई भारतीय कलेक्शन से 5 गुना से भी ज्यादा है. फिल्म ने पहले हफ्ते में भारत में सिर्फ 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

 

तरण ने लिखा, “दूसरे हफ्ते में बड़े आराम से यह 25 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर लेगी.” आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने भारत में भी शानदार कमाई की थी. अंधाधुन को चीन में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे ने लीड किरदार निभाए थे. इस फिल्म को बड़ा वीकेंड मिला था क्योंकि फिल्म को चीन में बुधवार को रिलीज किया गया था.

फिल्म ने महज 5 दिन के भीतर भारतीय कमाई के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इसी के साथ फिल्म ने चीन में हॉलीवुड फिल्म शाजाम के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. अंधाधुन में आयुष्मान खुराना ने आकाश का रोल निभाया था जो एक पियानिस्ट है और अंधा होने का नाटक करता है. आकाश की लाइफ बदल जाती है जब वो गलती से एक मर्डर देख लेता है.

Related Articles

Back to top button