Hindi

क्यों कटरीना कैफ के साथ काम करने की तम्मना होते हुए भी साथ नहीं काम कर सकते सलमान के जीजा?

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. कुछ समय पहले खबर थी कि कटरीना ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था. अब आयुष ने एक इंटरव्यू में बोलते हुए कहा कि क्यों वे खुद भी कटरीना कैफ के साथ काम नहीं कर सकते.

https://www.instagram.com/p/BnV0EhUHASx/?taken-by=aaysharma

फ़िल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में आयुष ने खुलकर कहा, ”हम कोई फिल्म साथ में नहीं कर सकते हैं. कुछ खास वजहों से.”

आयुष ने इस बात को स्वीकारा कि कटरीना भी उनके साथ काम करने से हिचकिचाती हैं. शायद इसी वजह से एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से मना किया था.

https://www.instagram.com/p/BnWVJzUAQf_/?taken-by=katrinakaif

कटरीना कभी सलमान खान की गर्लफ्रेंड थीं. शायद दोनों के एक-दूसरे संग स्क्रीन पर आने से हिचकिचाने की ये एक वजह हो सकती है. हालांकि अब सलमान-कटरीना के रिलेशन नॉर्मल हैं. दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं. दूसरी तरफ कटरीना, आयुष की पत्नी अर्पिता की अच्छी दोस्त हैं. ये भी हो सकता है कि दोस्त के पति संग पर्दे पर रोमांस करना कटरीना के लिए अजीब हो.

https://www.instagram.com/p/BmD7HcSAmDc/?taken-by=katrinakaif

आयुष शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म लवरात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट वरीना हुसैन हैं. ये सलमान की होम प्रोडक्शन मूवी है. इसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है.

यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू :-

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button