Hindi

जब आमिर ने कहा की देखेंगे सलमान की रेस-3, तो हो गए ट्रोल, लोगों ने कहा ‘झूठा’ !

सलमान की फिल्म रेस 3 रिलीज हो चुकी है, हालंकि क्रिटिक्स को ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नही आई है, मगर सलमान के फैन को ये फिल्म पसंद आ रही है पहले ही दिन इस फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया है.

हालांकि बहुत से ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को देखेने के बाद नाराज हैं, और कई  ऐसे हैं जो ये फिल्म देखना चाहते हैं इस लिस्ट में कुछ सेलिब्रेटी भी है जिसमे आमिर खान भी शामिल हैं. आमिर ने टि्वटर पर सलमान को ये जानकारी भी दी कि वे रेस 3 देखना चाहते हैं. लेकिन आमिर के फैन उनके इस फैसले के खिलाफ हैं.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1007496212210167808

दरअसल, आमिर ने ट्वीट किया था, “हाय सलमान, मैंने अभी तक रेस-3 नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि मुझे और मेरे परिवार को रेस-3 बहुत पसंद आएगी. बहुत सारा प्यार पर्सनली और प्रोफेशनली. मुझे फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया! ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी! प्यार.”

https://twitter.com/Ansaari1987/status/1007496462316564480

आमिर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने रिट्वीट में लिखना शुरू कर दिया कि आमिर को ये फिल्म नहीं देखनी चाहिए. किसी ने कहानी को बुरा बताया तो किसी ने एक्शन की बुराई की. पढ़ें किसने क्या लिखा…

https://twitter.com/Sahir_Dhoom/status/1007500503175987200

https://twitter.com/KeshavK22608952/status/1007496813723705345

https://twitter.com/SadhyaSom1/status/1007498376454254592

https://twitter.com/SRLB__/status/1007508146582007808

Show More

Related Articles

Back to top button