Hindi

नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंची सारा अली ख़ान, आ गयी ‘केदारनाथ’ की याद

सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर अक्सर ख़बरों में रहती हैं, सारा रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सिम्बा’ से बॉलीवुड में करियर शुरू कर रही हैं, जो इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है. सारा को तस्वीरों के ज़रिए अक्सर विभिन्न अंदाज़ में देखा जाता है. कभी जिम जाते हुए तो कभी किसी रेस्टॉरेंट में दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हुए, मगर इस अंदाज़ में पहली बार देखेंगे

https://www.instagram.com/p/BowPB7NHhRq/?taken-by=saraalikhan95

देशभर में नवरात्रि की त्यौहार धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. श्रद्धालु तरह-तरह से देवी की आराधना में लीन हैं। इन दिनों देवी तीर्थस्थलों की विशेष महत्ता होती है. ऐसे में बॉलीवुड करियर शुरू कर रहीं सारा ने भी नवरात्रि त्यौहार के मद्देनज़र माता वैष्णो देवी के दर्शन किये. इस यात्रा का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सारा एक टट्टू पर सवार होकर माता के दरबार की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन इस वीडियो में जो बात सबसे दिलचस्प लगेगी, वो है सारा और उनके पिट्ठू के बीच बातचीत

https://www.instagram.com/p/BoyQVq3nolx/?taken-by=saraalikhan95

पिट्ठू सारा को बता रहा है कि माता रानी के दरबार में सिर्फ़ उसी व्यक्ति को एंट्री मिलती है, जिसने कभी कोई पाप ना किया हो। अगर पाप किया होगा तो वो दरबार (गुफा) में जा ही नहीं पाएगा. सारा उसकी सारी बात दोहराती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करके सारा अपने फॉलोअर्स से पूछती हैं कि आप क्या सोचते हैं, मैं गुफा में जा पायी या नहीं?

Show More

Related Articles

Back to top button