Hindi

जाने क्यों आमिर खान ने शाहरुख खान के घर की पार्टी में नहीं खाया खाना, किया वजह का खुलासा

हाल ही में आमिर खान ने एक किस्सा शेयर किया । इसमें उन्होंने बताया कि वो एक बार शाहरुख खान के घर पार्टी में गए थे लेकिन वहां उन्होंने खाना नहीं खाया था । आमिर से पूछा गया कि क्या आप पार्टियों में जाकर खाना खाते हैं । इस पर आमिर ने कहा, ‘हां मैं खाना खाता हूं । लेकिन मैं अपना टिफिन साथ ले जाता हूं’

आमिर ने आगे कहा, ‘इस बारे में आप शाहरुख खान से पूछ सकते हैं । वो आपको ऐसे कई किस्से सुनाएंगे । एक बार जब टिम कुक शाहरुख के घर पर आए थे तो उन्होंने पार्टी रखी थी। गौरी ने मुझसे कहा कि खाना खाकर जाना । मैंने कहा हां मैं खाना खाकर जाऊंगा । फिर मैंने कहा कि मैं अपना टिफिन लेकर आया हूं ।’


‘इस पर शाहरुख ने कहा कि ये क्या बात हुई । मैंने कहा नहीं कोई औपचारिकता की जरूरत नहीं है । खाने के टेबल पर जब मैंने अपना टिफिन खोला तो उसमें दाल, चावल, सब्जी और भी बहुत कुछ था । सबने मेरा टिफिन देखा तो लोग सोचने लगे कि मैं वजन बढ़ा रहा हूं या घटा रहा हूं ।’


‘शाहरुख ने मुझसे पूछा कि तू वेट गेन कर रहा है कि लॉस । मैंने उसे बताया कि नहीं वेट लॉस ही कर रहा हूं । शाहरुख़ को यकीन नहीं हुआ था’ । आमिर कहते हैं कि इसे लेकर कोई शर्म नहीं करनी चाहिए । अगर आपको वेट लॉस करना है तो अपना टिफिन साथ में लेकर ही चलना चाहिए ।

Show More

Related Articles

Back to top button