Hindi

आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘दंगल’ के साउंड इंजीनियर की ऐसे बचाई जान,फैंस ने बरसाया प्यार !

एक हालिया घटना में आमिर खान अपनी फिल्म दंगल के साउंड इंजीनियर शाजिथ कोयरी के लिए हीरो साबित हुए है।शाजिथ कोयरी फ़िल्म दंगल में आमिर खान के साथ काम कर चुके है, और हाल ही में उन्हें स्ट्रोक का दौरा पड़ा था जिस वजह से आपातकालीन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन अस्पताल के बिस्तर पर घंटों बिताने के बावजूद कोई भी डॉक्टर साउंड तकनीशियन की जाँच करने के लिए नहीं आया।

ऐसे में हालातों से हताश हो कर, तकनीशियन के परिवार ने आमिर खान से मदद मांगने के लिए उन्हें संपर्क किया जिसके बाद बिना वक़्त गवाए आमिर खान आधी रात को अस्पताल पहुँच गए।

आमिर ने आननफानन में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गए जहाँ शाजिथ को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गयी।

इस उल्लेखनीय कार्य ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दी है जहाँ आमिर खान के प्रशंसक ट्विटर पर अभिनेता के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए नज़र आ रहे है।

इंटरनेट पर पैदा हुई इस हलचल के बाद, भारत में एक मजबूत ट्रेंड देखने मिला जहाँ ‘आमिर खान’ तेज़ी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे।

प्रशंसकों ने कुछ इस तरह जाहिर किया अपना प्यार :-

https://twitter.com/mad_hu_naa/status/1038731118881558528?s=21

https://twitter.com/SnehaAbhiSood/status/1038727990434181120

https://twitter.com/SiniAhuja/status/1038724327502299136

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button